रामपुर, जौनपुर।
विकासखंड मड़ियाहूं अंतर्गत बनीडीह गांव में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांव के 15 भूमिहीन बनवासी परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक दिन पूर्व मड़ियाहूं तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुसहर जाति के लोगों से जुड़ी समस्याएं सामने आई थीं। इन समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने स्वयं गांव पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया और जनचौपाल के माध्यम से समाधान की पहल की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें। जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों से जुड़ी कुल सात शिकायतों पर सुनवाई की गई।
जनचौपाल में उठे प्रमुख मुद्दे:
कोटे की दुकान को हटवाने की मांग:———-
ग्रामीण आनंद कुमार द्वारा गांव की कोटे की दुकान के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई।
बिजली विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप:————-
ग्रामीणों ने बताया कि बिना बिजली पोल और कनेक्शन के ही बिल वसूले जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित एसडीओ को तलब किया।
जमीनी विवाद के तीन मामले:
ग्रामीणों ने भूमि संबंधी समस्याओं के तीन अलग-अलग प्रार्थना पत्र सौंपे।
अन्य दो शिकायतें:———
अन्य दो सामाजिक समस्याओं से जुड़े आवेदन भी जनचौपाल में प्रस्तुत किए गए।
सामाजिक समरसता की झलक:————
जनचौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने गांव की एक गर्भवती महिला का गोदभराई संस्कार और छह माह के एक शिशु का अन्नप्राशन अपने हाथों से संपन्न कराकर मानवता और प्रशासनिक संवेदनशीलता का परिचय दिया।
उपस्थित अधिकारीगण:——
इस कार्यक्रम में मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह, ग्राम प्रधान कुसुम देवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान रामपुर प्रभारी निरीक्षक देवानंद के हाथों में रही।
संपर्क में प्रशासन, समाधान हर द्वार जिलाधिकारी की यह पहल न केवल ग्रामीणों में विश्वास का संचार कर रही है, बल्कि सरकार की योजनाओं को हाशिये पर खड़े लोगों तक पहुँचाने में एक कारगर कदम भी है।