ट्रक से 33 हजार वोल्ट लाइन ध्वस्त, दो उपकेंद्र ठप – 200 गांवों में 16 घंटे अंधेरा

Share

जौनपुर/खेतासराय
शाहगंज मुख्य लाइन से जुड़ा 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन पोल सोमवार देर रात नटौली गांव के पास ट्रक की टक्कर से धराशायी हो गया। हादसे में एक साथ आठ पोलों के तार जमीन पर गिर पड़े, जिससे बादशाही और अहिरोपरशुरामपुर उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। करीब 200 गांवों के 80 हजार घरों में 16 घंटे तक अंधेरा छाया रहा।

ग्रामीण रातभर उमस भरी गर्मी में परेशान रहे। कई जगह लोगों को दुर्गा पूजा पंडालों में निज संसाधनों से रोशनी की व्यवस्था करनी पड़ी। क्षेत्र में 62 पंडालों पर स्वयं जनरेटर चलाकर आयोजन जारी रखा गया।

सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पानी भरे क्षेत्र और पोलों के भारी नुकसान के कारण मरम्मत कार्य में देरी हुई। लगातार मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।

प्रभावित गांव:

शाहापुर, कासिमपुर, दण्डसौली, तारगहना, जमदहा, सलरापुर, मानीकला, झांसेपुर, समदहां, भुड़कुड़हा, लपरी, पिलकक्षा, मनेछा, यूनुसपुर, नौली, खुदौली, सफीपुर, कलापुर, बारां, मझौरा समेत 200 गांवों की बिजली गुल रही।

निगम का बयान:

“नटौली में रात को ट्रक की टक्कर से 33 हजार की मेन लाइन ध्वस्त हो गई थी। एक साथ आठ पोल गिरने और पानी भरे इलाके की वजह से बहाली में समय लगा। हमारी टीम ने मेहनत कर दोपहर बाद आपूर्ति सामान्य कर दी।”

  • अमित कुमार धर्मा, अधिशासी अभियंता शाहगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!