प्रयागराज। शनिवार को अथर्वन फाउंडेशन द्वारा सिविल लाइन्स स्थित सरोजिनी अपार्टमेंट में विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था सचिव डॉ. कंचन मिश्रा ,अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से मनीषा मिश्रा एवं डॉ. पीयूष मिश्रा के निर्देशन में सोसाइटी परिसर में कुल 25 पौधों का रोपण किया गया।
संस्था का यह प्रयास केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त प्रयास भी रहा। सोसाइटी के सदस्यों ने भी इस पहल में सक्रिय भागीदारी दिखाई और हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
“एक पेड़ माँ के नाम” की प्रेरणादायी मुहिम के तहत डॉ. पीयूष मिश्रा ने एक पीपल का पेड़ अपनी माँ के नाम लगाया और उसकी देख रेख की जिम्मेदारी अन्य पेड़ो के साथ लिया।
इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि भार्गव, शैलेन्द्र सिंह एवं सक्रिय सदस्य डॉ. अल्का दास,डॉ. अमिता गुप्ता, डॉ. आशा जायसवाल, मोहिता, नीलम, प्रीति गुप्ता, हेमंत, मधु, अधिवक्ता अंकित पाठक, प्रीति गोयनका,रचैता परिहार उपस्थित रहे।
“हर पेड़ एक साँस है, हर पौधा एक नई उम्मीद।” इसी भावना के साथ अथर्वन फाउंडेशन तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपने ‘स्वच्छ, हरित एवं सतत विकास’ के संकल्प की ओर लगातार अग्रसर है। इस मुहिम के माध्यम से संस्था एक बेहतर समाज, स्वच्छ पर्यावरण और जागरूक नागरिकों के निर्माण में योगदान दे रही है।