जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में गुरुवार रात एक बारात समारोह के दौरान मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना उस समय हुई जब प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र स्थित भोजेमऊ गांव से रामजी मौर्य के पुत्र सुनील मौर्य की बारात बरहुपुर गांव निवासी रामकुमार मौर्य के घर पहुंची थी। बारात स्वागत के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई।
हिंसक झड़प में कमल निगम (35), अभिषेक (18), रवि सिंह (17) और अनुभव (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कमल निगम की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर महराजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।