26 जुलाई को जौनपुर में होगा ऐतिहासिक ‘संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस’ कार्यक्रम: राकेश मौर्य

Share

जौनपुर।
समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी 26 जुलाई को आरक्षण दिवस के अवसर पर ‘संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस’ का आयोजन जिले में भव्य तरीके से किया जाएगा। यह कार्यक्रम जौनपुर के होटल रिवर व्यू में आयोजित होगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आयोजन समाजवादी विचारधारा और सामाजिक न्याय की दिशा में एक सशक्त पहल साबित होगा।

इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई।

आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला:—————-
20 जुलाई: मुंगराबादशाहपुर में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का आयोजन RK कॉन्वेंट स्कूल, सरायबीका में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल होंगे।

25 जुलाई: वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि को जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया जाएगा।
26 जुलाई: संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर धर्मेन्द्र यादव, सांसद आजमगढ़, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन सभी आयोजनों को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और आरक्षण के अधिकारों की रक्षा के लिए ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण संदेश देंगे।

बैठक में मौजूद प्रमुख लोग:—————-
सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, श्रद्धा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, संजय सरोज, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, महेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, और कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फ्रंटल संगठनों की भूमिका:————–
फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों जैसे दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, शर्मिला यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर, राम अभिलाष यादव, अमित गौतम, देवेंद्र कुमार साहू आदि ने भी अपने विचार रखे और पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

बैठक का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। इस अवसर पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष, युवा नेता, महिलाएं, बुद्धिजीवी वर्ग और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!