हादसे में बेटे को खोया, मंत्री राजभर ने परिजनों को बंधाया ढांढस

Share

संवाददाता आनंद कुमार
चन्दवक (जौनपुर)
डोभी क्षेत्र के हिसामपुर उज्जरौटा गांव में 8 जुलाई की शाम दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय आयुष राजभर की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

हादसे के कुछ दिन बाद रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर एवं जमनिया विधायक बेदी राम शोकाकुल परिजनों से मिलने गांव पहुंचे। मंत्री राजभर ने आयुष की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया।

मृतक आयुष के पिता अजय कुमार एक साधारण किसान हैं। इस घटना को लेकर चन्दवक थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में जमनिया विधायक बेदी राम, तहसीलदार हुर्सेन अहमद, लेखपाल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष चंदन राजभर, मीडिया प्रभारी बजरंगी राजभर तथा समाजसेवी अजय कुमार व अशोक महाजन शामिल रहे।

इस दौरान चन्दवक पुलिस के साथ बजरंग नगर चौकी प्रभारी राजेश राम और पत्ररही चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दंत भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!