बच्चों के व्यक्तित्व का विकास ही गुरु का उत्तरदायित्व:डॉ.उमेश चंद्र तिवारी
विधायक रमेश सिंह ने 300 मीटर लंबी सड़क बनवाने का दिया आश्वासन
धूमधाम से मनाया गया इंदिरा स्मा.सर्वोदय इंटर कॉलेज कटघर रामनगर का 38 वाँ वार्षिकोत्सव
उत्कृष्ट एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा श्रोताओं का मन
संवाददाता पंकज जायसवाल
सुईथाकला /शाहगंज। इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज कटघर रामनगर का 38 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा अर्चना सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज के विधायक रमेश सिंह का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा आज गली-गली अवध सजाएंगे,राम आएंगे समूह नृत्य ने मौजूद श्रोताओं को 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की याद ताजी कर दी।लोग इस तरह से भाव विभोर हो उठे जैसे वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्वयं मौजूद हों।मुख्य अतिथि ने विद्यालय द्वारा कई दशकों से बच्चों को प्रदान की जा रही उत्कृष्ट शिक्षा को सराहा।विधायक ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा ग्रहण करके लक्ष्य निर्धारित करके जीवन की ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का आधार है।हर तबके के बच्चों को शिक्षित करके ही विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गांव के अंतिम गरीब व्यक्ति के बच्चों को शिक्षित करके उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है ।उन्होंने 300 मी लंबी पक्की सड़क बनवाने का भरोसा जताया
।उन्होंने कहा कि सड़क बन जाने से छात्र-छात्राओं को बरसात के दिनों में आवागमन में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी ।उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु बच्चों को संस्कारित करने के साथ-साथ उनमें बहुमुखी प्रतिभा का विकास करता है। वर्ष भर की उपलब्धि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से प्रकट होती है। अतिथियों का स्वागत, धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन प्रबंधक महेंद्र प्रताप मिश्र ने किया।अध्यक्षता रामनारायण दुबे तथा संचालन अजय मिश्रा ने किया।डॉ दिनेश कुमार सिंह,राम नवल दुबे आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये।इस अवसर पर जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल ,शशांक शेखर सिन्हा ,डॉ विनोद कुमार सिंह वत्स,सुधाकर सिंह, पारसनाथ यादव,डा.आलोक सिंह पालीवाल ,हरिश्चंद्र बिंद प्रधान ,रणविजय सिंह,प्राचार्य डॉ कुँवर सिंह यादव,विनय कुमार वर्मा,ठाकुर प्रसाद तिवारी,चंदन निषाद ,ज्ञानी श्रीवास्तव ,खुशीराम मिश्रा,देवेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रमाकांत शुक्ला सहित समस्त शिक्षक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।