पूर्वांचल लाइफ़ संवाददाता – पंकज जायसवाल
शाहगंज (जौनपुर)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आर.के. महाविद्यालय भेलारा घाटमपुर, सुल्तानपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन उत्साह और ऊर्जा से भरपूर माहौल में किया गया। महाविद्यालय परिसर खेलों की गूंज से सराबोर रहा, जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. जे.पी. दुबे, प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र यादव, शोभावती देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अलख निरंजन पाण्डेय तथा खेल शिक्षक सुरेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“स्वस्थ शरीर और अनुशासित जीवन के लिए खेल जरूरी हैं। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं।”
कबड्डी, दौड़ और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और हर मैच को उत्सव का रूप दे दिया।
खेलकूद के इस आयोजन ने जहां विद्यार्थियों में नई ऊर्जा भर दी, वहीं मेजर ध्यानचंद को उनकी खेल प्रतिभा और अनुशासन के लिए सच्ची श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।