जय मंगल यादव को पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली

Share

जौनपुर | कांग्रेस संगठन में अभिरुचि एवं कांग्रेस की नीतियों और सिद्धान्तों के अनुरूप पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण की दिशा में जय मंगल यादव द्वारा किये जा रहे कार्यों और योगदान को दृष्टिगत रखते हुए जय मंगल यादव को उ०प्र० कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग का जौनपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष मनोज यादव ने अपेक्षा की है कि इस संगठन के माध्यम से जय मंगल यादव पिछड़ा वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस की परिधि में संगठित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे , अ०मा० कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के० अजय सिंह यादव तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक नदीम जावेद के हाथों को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।पिछड़ा वर्ग के लोगो ने जय मंगल यादव को उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग का जौनपुर जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी व्यक्त की है और उन्हें बधाई दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पिछड़ा वर्ग के लोगो ने कहा है कि जय मंगल यादव के जिलाध्यक्ष बनने से जौनपुर जिले में कांग्रेस और मजबूत गतिशील होगी।कार्यकर्ताओं का समन्वय मजबूत होगा। बधाई देने वालो में सभासद जयशंकर बिंद (कलेंदर) सभासद अबुजर प्रधान अंकुल मौर्या, उमेश यादव, दिलीप प्रजापति, शैलेन्द्र यादव, राघवेंद्र पाल, सद्दाम प्रधान, बृजेश पाठक, अवधेश गृह, शैलेन्द्र यादव, अविनाश विश्कर्मा, धर्मेंद्र यादव, ज्वाला यादव, मोनू राजभर, अवनीश यादव, सुभम यादव, अमित यादव, अनिल यादव, रमन यादव, शशांक यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!