बिंद्राबाज़ार जाने से इंकार कर बसकर्मियों ने युवक से की अभद्रता

Share

लालगंज में जबरन उतारा; थाना गंभीरपुर में युवक ने दी तहरीर

बिंद्राबाज़ार (आजमगढ़)।
परिवहन विभाग की बस सेवा को लेकर एक बार फिर यात्री असंतोष की खबर सामने आई है। बिंद्राबाज़ार निवासी युवक अमन सोनी ने रोडवेज बस में अभद्र व्यवहार और जबरन बस से उतारने का आरोप लगाते हुए गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन सोनी पुत्र प्रमोद सोनी मंगलवार को आजमगढ़ से रोडवेज बस द्वारा बिंद्राबाज़ार लौट रहे थे। जब बस गंभीरपुर थाना गेट के पास पहुंची, तो अमन ने ड्राइवर व कंडक्टर से आग्रह किया कि बस बिंद्राबाज़ार के अंदर जाए, जहां वह सामान्यतः उतरते हैं। इस पर बसकर्मियों ने आक्रोशित होते हुए अंदर न जाने की बात कह दी और बस का गेट बंद कर दिया।

आरोप है कि युवक के बार-बार आग्रह के बावजूद उसे जबरन लालगंज बाजार में उतार दिया गया। इसके बाद अमन को टेंपो से वापस गंभीरपुर थाना जाना पड़ा, जहां पहुंचकर उसने संबंधित बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

इससे पहले भी अमन ने परिवहन विभाग की हेल्पलाइन पर बस नंबर समेत पूरी घटना की शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की बसों में इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जिनमें यात्रियों से अभद्रता और मनमानी होती है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि रोडवेज बसों द्वारा आए दिन यात्रियों से दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसके चलते कई बार विवाद और झड़प की नौबत आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!