शाहगंज (जौनपुर)।
श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए, जिससे छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता की भावना और प्रबल हुई।
कार्यक्रम की अगुवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने की। उन्होंने स्वयं छात्रों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें जीवंत बनाए रखना है। हर छात्र को प्रकृति से जुड़ना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि कॉलेज में “जन्मदिन पर पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने” की एक प्रेरणादायक परंपरा भी है। जो छात्र इस परंपरा का पालन करते हैं और एक वर्ष बाद पौधे की स्थिति का प्रमाण प्रस्तुत करते हैं, उन्हें कॉलेज द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस अनूठी पहल के तहत पिछले दो वर्षों में हजारों छात्रों को पुरस्कृत किया जा चुका है।
पौधारोपण कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स समेत सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए पौधों को कॉलेज के विभिन्न हिस्सों में लगाया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद प्रकाश सिंह और देवेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, करुणेश चौरसिया, गंगा प्रसाद, संजय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अंशुमान सिंह, जसवीर सिंह, अनूप सिंह, कृष्ण कुमार यादव और जितेंद्र कुमार समेत कॉलेज के अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और पौधारोपण में अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने इस पुनीत कार्य में सतत भागीदारी का संकल्प लिया और कॉलेज की इस हरित पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की हैं।