विशाल गौतम बने तहसील अध्यक्ष, दीपनरायण संभालेंगे तहसील प्रभारी का दायित्व
जौनपुर। 24 जून 2025 को आर०बी०एस० कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुरनी समाधगंज में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (पंजीकृत) की मछलीशहर तहसील इकाई का भव्य गठन समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन क्षेत्रीय पत्रकारों को संगठित कर निष्पक्ष, निर्भीक और जवाबदेह पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।
मुख्य अतिथि का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने अपने संबोधन में कहा, “पत्रकारिता आज अनेक चुनौतियों से घिरी है। ऐसे में एकजुटता और संगठन ही पत्रकारों का सबसे बड़ा संबल है।” उन्होंने पत्रकारों से उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथियों के विचार
प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, और जिला प्रभारी शशिकांत मौर्य ने नवगठित इकाई को बधाई देते हुए पत्रकारिता को लोकतंत्र की रीढ़ बताया। उन्होंने निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को समाज के विकास का आधार बताया।
नवगठित इकाई के पदाधिकारी
कार्यक्रम में तहसील इकाई के लिए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया:
विशाल कुमार गौतम – तहसील अध्यक्ष
दीपनरायण – तहसील प्रभारी
सूरज विश्वकर्मा – तहसील महासचिव
सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की विशेषताएं
समारोह में परिषद की प्राथमिकताओं और पत्रकारों की सुरक्षा व अधिकारों के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। इसके अलावा, संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई और क्षेत्रीय पत्रकारों की चुनौतियों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
आभार और उपस्थिति
कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर मंडल महासचिव सुजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला महासचिव अनवर हुसैन, और जिला आईटी सेल प्रभारी मोहम्मद अल्ताफ सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अरशद ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का यह प्रयास पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।