जौनपुर। थाना सिंगरामऊ और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शातिर चोरों को चोरी की चार मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्लूपुर नहर पटरी के पास घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को धर दबोचा गया। इनकी तलाशी के दौरान तीन अवैध चाकू, चार मोबाइल फोन और 400 रुपये नकद बरामद हुए।
पंजीकरण व विधिक कार्रवाई
थाना सिंगरामऊ में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 94/2025 के तहत धारा 2(30), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस और 4/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
1.कार्तिक उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय, निवासी ग्राम रामपुर, थाना बदलापुर, जौनपुर।
2.विकास गुप्ता पुत्र सदाबृज गुप्ता, निवासी ग्राम भूला, थाना सिंगरामऊ, जौनपुर।
3.अनुराग दूबे पुत्र राजेश कुमार दूबे, निवासी ग्राम पहितियापुर, थाना सिंगरामऊ, जौनपुर।
4.शिवम उपाध्याय पुत्र अखिलेश उपाध्याय, निवासी ग्राम अटौली, थाना बदलापुर, जौनपुर।
बरामद सामान:
04 चोरी की मोटरसाइकिल
04 मोबाइल फोन
03 अवैध चाकू
400 रुपये नकद
पुलिस टीम का योगदान:
गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना सिंगरामऊ और स्वाट टीम के पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। प्रमुख टीम सदस्य:
प्र0नि0 गजानंद चौबे (थाना सिंगरामऊ)
उ0नि0 रामसेवक यादव, प्रवीण यादव, प्रकाश शुक्ला (स्वाट टीम)
कांस्टेबल रवि कुमार, आलोक सिंह, सौरभ सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कड़ा संदेश गया है। चोरी और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।