जौनपुर। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने जौनपुर पुलिस लाइन का दौरा करते हुए वहां आयोजित कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने गार्द की सलामी ली और पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों (जेटीसी/आरटीसी) को संबोधित किया।
अपने संबोधन में अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण को सुचारु, व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और इसे ऐसे ढंग से संचालित किया जाए जिससे रिक्रूट आरक्षी भविष्य में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर पुलिस लाइन के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशिक्षकों ने अपनी योजनाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए।
यह दौरा न केवल प्रशासनिक अनुशासन को प्रोत्साहित करने का अवसर बना बल्कि रिक्रूट आरक्षियों के मनोबल को भी बढ़ाया।