रोती-बिलखती पीड़िता की गुहार पर डीएम ने दिखाई संवेदनशीलता

Share

संवाददाता: आनंद कुमार
जौनपुर (चंदवक)।

डोभी विकास खंड सभागार में किसानों के साथ बैठक के उपरांत जब जिलाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे, तभी उनकी नजर एक रोती-बिलखती महिला पर पड़ी। महिला ने हाथ में तहरीर लिए न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने तत्काल गाड़ी से उतरकर महिला की समस्या सुनी और उसकी मदद का आश्वासन दिया।

पीड़िता सुरसत्ती देवी, पत्नी संजय गुप्ता, ने जिलाधिकारी को बताया कि उनकी आबादी की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। सुरसत्ती ने बताया कि उनकी जमीन का नाम घरौनी खाते में दर्ज है, और एक माह पहले लेखपाल व कानूनगो की मौजूदगी में जमीन की नाप-जोख भी हो चुकी है। इसके बावजूद विपक्षी कब्जा हटाने से इनकार कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने मौके पर ही एसडीएम राजेश चौरसिया को बुलाकर निर्देश दिया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके।

सुरसत्ती देवी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी की तत्परता को वहां मौजूद लोगों ने सराहा और प्रशासन की इस सक्रियता की प्रशंसा की। यह घटना दिखाती है कि न्याय के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से प्रशासन जनता का विश्वास जीत सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!