पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ
वाराणसी : सरकार द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में बहुचर्चित गैर शैक्षणिक गतिविधियों के तहत आयोजित होने वाले समर कैम्प का आयोजन विभिन्न ब्लॉक औऱ खंडो में की जा रही जिसके अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय फूलपुर में आयोजित समर कैंप का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कैंप में छात्र प्रतिदिन नवाचार सीख रहे थे, जिसका संचालन खेल अनुदेशक अरविंद कुमार सिंह और शिक्षामित्र इंद्रावती देवी ने किया। समापन समारोह में प्रमुख ग्राम प्रधान सुरेश पटेल की उपस्थिति रही। अभ्युदय सेवा समिति की टीम अमिताभ दुबे, मनोज कुमार, राजन सोनकर, राजू प्रजापति, राजेश कुमार, छोटेलाल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान सुरेश पटेलने खेल अनुदेशक अरविंद कुमार सिंह की उत्कृष्ट कार्यशैली और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 10 जून तक चलने वाले इस समर कैंप में छात्रों ने योग, व्यायाम, इंडोर गेम्स, क्राफ्ट डिजाइनिंग और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर ज्ञान प्राप्त किया। छात्रों ने कबाड़ से जुगाड़ बनाना और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने वाले कई गतिविधियों में भाग लिया। इसके अलावा, बच्चों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों में अपनी रुचि दिखाई और सक्रिय रूप से भाग लिया। यह कैंप छात्र-छात्राओं के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित हुआ और उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।