प्रयागराज। जनपद के मऊआइमा विकास क्षेत्र के ग्राम सभा सराय लालू में डा० सुमन दूबे के नेतृत्व में अथर्वन फाउंडेशन के बैनर तले पर्यावरण पाठशाला का आयोजन हुआ।
इसमें बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर जागरूक किया गया।
पर्यावरण पाठशाला के अंतर्गत बच्चों को सिखाया की दैनिक जीवनचर्या में प्लास्टिक के बने बर्तन, बॉटल, ग्लाॅस इत्यादि को उपयोग में ना लाते हुए स्टील, कांच एवं मिट्टी के बर्तनों को उपयोग में लेना है। कपड़े के झोले में सामान लेना है ।डॉक्टर दुबे ने बच्चों को झोले वितरित किये और बच्चों के हाथों पौधरोपण भी कराया और इसके महत्व को भी बताया। इनका संरक्षण करके ही हम शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।