ब्लड प्रेशर, सूगर, बीएमआई, ऑक्सीजन स्तर, हृदय गति, वजन, तनाव, एंग्जायटी की जांच की गई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित मीटिंग हॉल में विश्वविद्यालय एवं उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में योग एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बताया। शिविर में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार यादव (पीडियाट्रिक विभाग), डॉ. पुनीत सिंह (स्वास्थ्य केंद्र), नर्सिंग ऑफिसर शिवानी वर्मा, एम.पी.डब्ल्यू. राहुल विश्वकर्मा एवं राहुल कुमार द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जांच में ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, ऑक्सीजन स्तर, हृदय गति, वजन, तनाव, ओवरथिंकिंग तथा एंग्जायटी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। इस शिविर की विशेषता यह रही कि सभी प्रतिभागियों का एक सप्ताह तक नियमित योगाभ्यास कराया जाएगा और पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कर सुधार की समीक्षा की जाएगी।
शिविर में कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपकुलसचिव अमृत लाल, अजीत प्रताप सिंह एवं बबीता सिंह सहित 100 से अधिक विश्वविद्यालय शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त प्रयास एवं योग समन्वयक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।