स्थापित होंगे हनुमान जी, बंबावन में कलश यात्रा के बाद शुरू हुआ मंत्रोच्चार

Share

पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ

जौनपुर ब्यूरो, जनपद के विकासखंड केराकत स्थित ग्रामसभा बंबावन में पठनवा बाबा स्थित रामजानकी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना होनी है जिसके लिए मंगलवार को ग्रामसभा में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जबकि बुधवार को हनुमान प्रतिमा को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। आयोजन की जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रमनिवासी और समाजसेवी सुनील शर्मा ने बताया कि गांव के बबलू सिंह की अध्यक्षता में प्राचीन मंदिर स्थल पर हनुमान जी की प्रतिमा का स्थापना किया जाना है जो समस्त ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय जनों के सहयोग से पूर्ण होगा। उक्त सनातनी कार्यक्रम में भक्तों ने मंगलवार को सिर पर कलश उठाए हनुमान जी के जयकारे लगाए जबकि कलश यात्रा में शामिल महिलाओं में भजनों के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे विधि विधान से हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ है जबकि समापन मूर्ति स्थापना और भंडारे के साथ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!