जौनपुर। नगर के गोपी घाट पर स्वच्छ गोमती अभियान व दैनिक गोमती आरती कार्यक्रम का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमे सबसे पहले प्रातः काल माँ गोमती के तट गोपी घाट पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, उसके उपरांत दोपहर के समय गोपी घाट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक मयंक व उनकी टीम द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन की प्रस्तुति की गई, शाम होते ही पूरा घाट व मंदिर बेहद आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा, और घाट की इसी जगमगाहट के बीच शुरू हुई, माँ गोमती की दैनिक आरती, जिसमे बतौर अतिथि सदस्य विधान परिषद मा0 बृजेश सिंह प्रिंशू, पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, प्रो0 आर एन त्रिपाठी व वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि रूपेश सिंह मौजूद रहे, सभी अतिथियों व उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर भक्तिरस में गोते लगाए, स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि, संस्था निरन्तर माँ गोमती की स्वच्छता, निर्मलीकरण को लेकर कार्यरत व संकल्पित है।
संस्था द्वारा आये हुए सभी अतिथियों को माँ गोमती की चुनरी, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कहा कि स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा किया जाने वाला यह गोमती आरती का कार्यक्रम सचमुच भाव विभोर कर देने वाला है, उन्होंने संस्था द्वारा गोमती के सेवार्थ किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की, इसी उद्बोधन के क्रम में प्रो0 आर एन त्रिपाठी ने आये सभी अतिथियों को माँ गोमती के आध्यात्मिक महत्व व उनके सम्पूर्ण भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। अतिथियों ने भी क्रमशः गोमती आरती के पुजारियों, कार्यकर्ताओं व स्वच्छ गोमती अभियान की सहयोगी संस्था श्री शंकर संकीर्तन मंडल के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद श्रीवास्तव, चंदन निषाद, अंजू पाठक, नीरज सिंह, रोहित सिंह, सुधांशु विश्वकर्मा, शशि श्रीवास्तव, अजीत सैनी, उदय प्रताप यादव, श्रवण निषाद, भरत वर्मा, सलमान शेख इत्यादि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बृजेश कुशवाहा व हर्षित गुप्ता ने किया।