आजमगढ़। बिंद्राबाजार।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में एक बंद पड़ी फैक्ट्री को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। फैक्ट्री के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है।
फैक्ट्री मालिक को घटना की जानकारी कैसे हुई?
गांव रामपुर मोड़ पर स्थित जे.के. इंडस्ट्रीज नाम की यह फैक्ट्री अशोक सिंह, पुत्र झारखंडे सिंह की है। फिलहाल यह फैक्ट्री बंद पड़ी थी। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अशोक सिंह जब फैक्ट्री पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। जब उन्होंने अंदर जाकर जांच की, तो उन्हें चोरी का पता चला।
क्या-क्या चोरी हुआ?
चोरों ने फैक्ट्री के अंदर से कई महंगी मशीनों के मोटर चोरी कर लिए। चोरी हुए सामान की सूची इस प्रकार है:
7.5 एचपी का एक मोटर
5 एचपी का एक मोटर
3 एचपी के दो मोटर
2 एचपी का एक मोटर
0.5 एचपी का एक मोटर
इसके साथ ही चोरों ने पावर पैनल को तोड़कर उसे भी नुकसान पहुंचाया और कुछ अन्य उपकरण भी चोरी कर लिए। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है।
चोरी का तरीका
चोर मुख्य गेट के सामने से दीवार काटकर फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए और पीछे का दरवाजा खोलकर मोटर और अन्य सामान बाहर ले गए। चोरी की यह घटना बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई, क्योंकि किसी को भी चोरों की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस कार्रवाई
अशोक सिंह ने गंभीरपुर थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस चोरी की घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर पाती है।