कार-बाइक टक्कर में बाइक सवारों पर गिरा तेज़ाब, तीन गंभीर रूप से झुलसे, दो रेफर

Share

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज सई नदी पुल पर शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक उस समय गंभीर रूप से झुलस गए जब बाइक की डिग्गी में रखा तेज़ाब (एसिड) हादसे के दौरान उनके ऊपर गिर पड़ा।

घायलों की पहचान प्रथम जायसवाल (25) पुत्र रमेश जायसवाल, विष्णु सेठ (28) पुत्र भूवालू सेठ और अभिषेक मोदनवाल के रूप में हुई है। तीनों मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार के निवासी हैं और जौनपुर से तेजाब खरीदकर घर लौट रहे थे। सई नदी पुल पर जैसे ही कार से टक्कर हुई, तेजाब से भरी डिग्गी का ढक्कन खुल गया और पूरा तेजाब तीनों युवकों पर जा गिरा।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विष्णु सेठ और अभिषेक मोदनवाल को वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि प्रथम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

तेजाब की चपेट में आने से हुई यह दर्दनाक घटना क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह खुले रूप में तेजाब का परिवहन करना कानूनन भी गलत है और इससे जान-माल को गंभीर खतरा होता है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!