पानी की किल्लत झेल रहे क्षेत्रीय लोगों में महिलाएं/पुरुषों ने सभासद प्रतिनिधि का किया घेराव

Share

विगत तीन माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे नगर रसूलाबाद निवासी, पानी के लिए लिए मची हाहाकार

“पूर्वांचल लाईफ जौनपुर”

जौनपुर। नगर के रसूलाबाद क्षेत्र में पानी की किल्लत से जूझ रही सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने सभासद प्रतिनिधि यशवन्त साहू का घेराव कर पानी की मांग पर अड़ी रही। बता दे गुरुवार को नगर के भंडारी मोहल्ला वार्ड के रसूलाबाद में विगत तीन माह से पेयजल की घोर किल्लत को लेकर वार्ड की सैकड़ो महिलाओं, पुरुषों ने सभासद प्रतिनिधि यशवन्त साहू का उस वक्त घेराव कर लिया जब वह चुनाव प्रचार प्रसार के लिए क्षेत्र में निकले थे। पानी की किल्लत से जूझते क्षेत्रीय लोगों ने पानी उपलब्ध कराने की बात को लेकर अड़े रहे कि जब तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं होगी तब तक आपको जाने नहीं दिया जाएगा, और क्षेत्र की महिलाओं ने सभासद प्रतिनिधि के बाइक की चाभी में अपने कब्जे में ले लिया कि पानी उपलब्ध कराने के बाद ही सभासद प्रतिनिधि को जाने दिया जाएगा। इस भीषण गर्मी में रसूलाबाद क्षेत्रीय लोग पानी की किल्लत के कारण विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों से गुजरने को मजबूर हुए हैं। जिस बात की आम जनमानस में काफी चर्चा हो रही है। वही इस सम्बन्ध में सभासद प्रतिनिधि से दूरभाष द्वारा सम्पर्क साधने पर उन्होने बताया कि पानी की किल्लत को लेकर लोगों में नाराजगी है चेयरमैन द्वारा तीन तीन बोरिंग कराया गया था वह सब फेल हो गया है उसमें पानी नहीं आया किन्तु हम लोगों का प्रयास जारी है क्षेत्रीय लोगों को टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हम लोगों को काफी दूर से पानी ढोने के कारण हम लोगों की तबीयत खराब हो रही हैं, जब तक कोई विकल्प नहीं निकलता है तब तक पास के टुयुबल को सही कराया जाए ताकि लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके, इसके लिए हमारे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा हैं कि उसी टुयुबल को ठीक कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!