दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क दंत परीक्षण कैंप का आयोजन

Share

जौनपुर। समाज में स्वास्थ्य और सेवा के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए, सिन्हा डेंटल हॉस्पिटल, उमरपुर, रुहट्टा में दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. शुभम श्रीवास्तव और डॉ. सृष्टि सिन्हा ने किया। शिविर में 30 से अधिक दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन, रुहट्टा के सहयोग से किया गया। इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक देखभाल प्रदान करना था। शिविर में विशेष ध्यान इस बात पर दिया गया कि हर बच्चे की व्यक्तिगत ज़रूरतों को ध्यान में रखकर संवेदनशील और प्रभावी सेवाएँ प्रदान की जाएं।

जागरूकता और मार्गदर्शन——

डॉ. शुभम और डॉ. सृष्टि ने बच्चों को दंत स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को बताया कि नियमित दंत परीक्षण और मौखिक स्वच्छता कैसे गंभीर समस्याओं से बचने में मदद करती है।

डॉ. शुभम श्रीवास्तव ने कहा,
“दिव्यांग बच्चों को अक्सर उनकी विशेष ज़रूरतों के कारण चिकित्सा सेवाओं तक पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हमारा उद्देश्य इन बच्चों के लिए ऐसा समावेशी वातावरण तैयार करना है जहाँ वे भी स्वस्थ और उज्ज्वल मुस्कान का आनंद ले सकें।”

डॉ. सृष्टि सिन्हा ने कहा,
“इन बच्चों की खुशी और मुस्कान देखकर हमें काम करने की ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। समाज के इस वर्ग की सेवा करना हमारे लिए गर्व की बात है।”

सहयोग और वितरण कार्यक्रम———-

शिविर के दौरान बच्चों को निःशुल्क टूथब्रश, टूथपेस्ट, माउथवॉश, बेटाडीन मेडिसिन, सर्टिफिकेट, और स्नैक्स जैसे बिस्किट, टॉफ़ी, समोसा आदि वितरित किए गए। बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई जब उन्होंने अपने-अपने गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

अतिथियों की उपस्थिति——-

कार्यक्रम में राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन के संस्थापक डॉ. राजेश कुमार और मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी अभियान के प्रणेता प्रदीप मिश्र ने भी भाग लिया। उन्होंने डॉ. शुभम और डॉ. सृष्टि के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि यह पहल समाज के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करेगी।

संस्था के कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने सभी सहयोगियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अन्य प्रमुख व्यक्तित्व जैसे विपुल विश्वकर्मा (अधिवक्ता), संतोष श्रीवास्तव (भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी, सीएमओ कार्यालय), संस्था की सचिव किरण, और डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के साथ हॉस्पिटल के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

समाज के प्रति योगदान——-

डॉ. शुभम और डॉ. सृष्टि ने यह सुनिश्चित किया कि शिविर में आने वाले हर बच्चे को उच्च गुणवत्ता की दंत चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की जाएं। उनकी यह पहल दंत स्वास्थ्य के महत्व को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का सफल प्रयास थी।

इस आयोजन ने समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ यह संदेश भी दिया कि विशेष बच्चों को हर प्रकार की सुविधा और सहारा देना हम सभी की ज़िम्मेदारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!