ग्राम सभा सारीपुर (महदेपुर) गांव में नवनिर्मित मार्ग का औराई प्रमुख ने किया लोकार्पण
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। औराई विकास खण्ड क्षेत्र अन्र्तगत ग्रााम सभा सारीपुर (महदेपुर) गांव में औराई क्षेत्र पंचायत निधि योजना अन्र्तगत 9.98 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित इण्टरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्र विकास द्वारा करते हुए आम जनता के लिए समर्पित किया गया। इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों द्वारा ब्लाक प्रमुख श्री मिश्र का फुल मालाओ से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख श्री मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता और उससे जुड़ी मूलभुत समस्याओ के समाधान को लेकर क्षेत्र पंचायत स्तर से विकास कार्यो में कोई कोताही नही बरती जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मार्गदर्शन में आज हर गांव में विकास की किरणे तेजी से फैल रही है। भाजपा सरकार का प्रयास है कि गांव की जनता को उन सभी आवश्यक सुविधाओ से जोड़कर विकास की मुख्य धारा में लाया जा सके। इसके लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये गये है। कहा कि भाजपा शासन में आम जनता के हितों के साथ कोई समझौता कही पर भी नही किया जा रहा है। जनहित के मुद्दो पर सरकार पूरी तरह से गम्भीर है। कहा कि गांव में पक्के सम्पर्क मार्ग, पेयजल, प्रकाश सुविधाओ के साथ ही विकास के व्यापक स्वरूप की नीव मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। इस गांव में पक्के सम्पर्क मार्ग के अभाव की समस्या जो वर्षो से बनी हुई थी वह अब नही है। कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओ को हर हाल में निश्चित समय के अन्दर पूर्ण हो इसके लिए निगरानी भी रखी जा रही है। उन्होने आम जनता का आह्वïान किया कि ग्रामीण स्तर पर सुविधाओ और संसाधनो के सृजन को लेकर जो भी सम्भव होगा वह हर हाल में पूरा कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश कुमार, प्रधान सुखराम, प्रधान सुरेशचन्द, मिथिलेश कुमार, बीडीसी रामचन्द्र, रामनारायण सरोज, विजय कुमार, हरिशंकर, प्रमोद सरोज, रतनमौर्य, विजय मौर्य, रत्नेश तिवारी, सिक्की यादव, सर्वेश मिश्र सहित काफी संख्या में प्रधान और बीडीसी मौजूद रहे।