ड्रोन परीक्षण की एक दिवस कार्यशाला का आयोजन

Share

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के कृषि संकाय में आयोजित ड्रोन परीक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें कृषि छात्रों को ड्रोन का कृषि में उपयोगिता एवं इससे संबंधित रोजगार, कृषि रक्षा में हवाई सर्वेक्षण में मदद करता जिसमें कीटों एवं रोगजनक की जनसंख्या के गड़ना तथा कीट एवं रोग के प्रभाव की गणना करता है जिससे हम कम लागत में पादप सुरक्षा कर सकते हैं तथा फसल में उर्वरक एवं पेस्टीसाइड के छिड़काव में मदद करता है जिसके कारण में विस्तार पूर्वक बताया गयाl परीक्षण के लिये फोर इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च गुरूग्राम के द्वारा आशुतोष राय ने विस्तृत जानकारी प्रदान की जिसमें कॉलेज के प्राचार्य कैप्टन प्रोफेसर ओ0 पी0 सिंह संकाय में आयोजित कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा की यह कार्यशाला छात्रों के हित तथा नई तकनीकें के प्रति जागरूक करने वाला एवं नए रोजगार से जोड़ने वाला सिद्ध होगा, कृषि संकाय के प्रभारी प्रो0 रमेश सिंह ने कहा की इस कार्यशाला से विद्यार्थि अपने कृषि ज्ञान में तकनीकों की उपयोगिता को जोड़कर किसानों की मदद कर सकते है। इस कार्यशाला में प्रो0 मनोज कुमार सिंह, डॉ0 आमोद कुमार रघुवंशी, डॉ0 मनोज कुमार मौर्या, डॉ0 मानवेंद्र सिंह, डॉ0 शुभम सिंह, डॉ0 आशीष कुमार दुबे, डॉ0 चंद्रमनी पटेल, डॉ0 पार्थ प्रतीक एवं संकाय के अन्य शिक्षक गण मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!