जौनपुर। शाहगंज नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने सर सैयद अहमद इण्टर कॉलेज सबरहद में “एंपावरिंग यूथ” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। गुरुवार को स्ट्रेस मैनेजमेंट पर आयोजित प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक रविकांत जायसवाल ने प्रतिभागियों को पढ़ाई और परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से निपटने के तरीके से परिचित कराया। जूनियर जेसी चेयरमैन जेजे रौनक मोदनवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए “स्ट्रेस मैनेजमेंट” प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें विद्यार्थियों को पढ़ाई और परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से छुटकारा पाने के बारे में सिखाया जाता है। इसी के तहत गुरुवार को सर सैयद अहमद इण्टर कॉलेज में ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें तनाव होने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और उससे उबरने के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने फीडबैक सत्र में अपने अनुभव को साझा किया।
मुख्य अतिथि जोन ट्रेनर रविकांत जायसवाल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य शाहिद नईम मौजूद थे, उन्होंने संस्था को प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। संचालन जेसी वीरेन्द्र जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक जेजे दुर्गेश चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष निर्भय जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, सचिव आदित्य गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष सोनी, नवीन मोदनवाल, जेजे शिवम साहू आदि मौजूद रहे।