जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के किशनपुर मोहल्ले में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो युवक पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करते पकड़े गए। उनकी संदिग्ध हरकतों से मोहल्लेवासियों को शक हुआ और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाते ही टीडी कॉलेज चौकी इंचार्ज अरविंद यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को रंगे हाथों धर-दबोचा। जांच में यह खुलासा हुआ कि युवक असली पुलिसकर्मी नहीं, बल्कि बहरूपिए थे जो वर्दी का दुरुपयोग कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि ऐसे फर्जी पुलिसकर्मियों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।