उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अवैध वाहनों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु जनपद जौनपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अपंजीकृत और अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा और हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ व्यापक प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
ई-रिक्शा अभियान
दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक चल रहे ई-रिक्शा अभियान में जनपद के विभिन्न इलाकों में बिना लाइसेंस, बिना चेसिस नंबर और बिना फिटनेस प्रमाणपत्र वाले ई-रिक्शा वाहनों की सघन जांच की गई। इसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित चालकों के खिलाफ चालान और वाहन सीज करने की कार्यवाही की गई।
अभियान के मुख्य आंकड़े (01.04.2025 से 19.04.2025 तक):
1.ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालान की संख्या: 602
2.चालान पर लगाया गया कुल जुर्माना: ₹10,75,000
3.चालान से जमा हुआ जुर्माना: ₹2,38,000
4.सीज किए गए ई-रिक्शा की संख्या: 47
हेलमेट अभियान
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दोपहिया वाहनों के चालक और सहयात्री द्वारा हेलमेट न पहनने पर सघन चेकिंग और प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
अभियान के मुख्य आंकड़े (08.04.2025 से 19.04.2025 तक):
1.हेलमेट न पहनने पर चालकों के विरुद्ध चालान की संख्या: 2241
2.चालान पर लगाया गया कुल जुर्माना: ₹27,59,500
3.चालान से जमा हुआ जुर्माना: ₹45,000
4.सीज किए गए दोपहिया वाहन: 06
पुलिस की अपील
यातायात पुलिस जनपद जौनपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। वाहन चालकों को लाइसेंस, वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र, और हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों को सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
अभियान की सफलता और यातायात नियमों के पालन में नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।