“क्लीन कैंपस – ग्रीन कैंपस” और “एक वृक्ष मां के नाम” पहल के तहत एमबीए (एग्री बिजनेस) के छात्रों ने किया पौधरोपण
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के एमबीए (एग्रीबिजनेस) चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने “मैनेजमेंट ऑफ फ्लोरीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर” विषय के अंतर्गत एक विशेष प्रोजेक्ट के तहत विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर एक अनूठी मिसाल पेश की। यह कार्यक्रम “क्लीन कैंपस – ग्रीन कैंपस” अभियान और “एक वृक्ष मां के नाम” पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया।
छात्रों ने अपनी मां के नाम समर्पित करते हुए विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि मातृत्व के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान भी व्यक्त किया। फाइनल ईयर के छात्रों के लिए यह अवसर भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण रहा, जिससे वे विश्वविद्यालय और अपने विभाग से गहराई से जुड़ सके। शिक्षक उद्देश्य सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट छात्रों को राष्ट्र और प्रकृति के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से दिया गया था। उन्होंने कहा कि “एक वृक्ष मां के नाम” जैसी भावनात्मक पहल छात्रों को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति अधिक जागरूक बनाती है।