पूर्वांचल लाइफ जौनपुर
तहसील एवं नगर के सभी पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जौनपुर! केराकत
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही धूमधाम से किया गया। साथ ही केराकत नगर सहित केराकत तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल तहसील महामंत्री साहबलाल यादव को बनाया गया। साथ ही सभी केराकत नगर और तहसील व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर के जिला अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि केराकत नगर की प्रथम महिला चेयरमैन एवं उनके पति को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं कि यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से इन्होंने कराया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ज्योति कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू चेयरमैन नगर पंचायत केराकत ने किया।
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन संजय कुमार कसौधन ने किया। और सरस्वती वन्दना कुन्दन सेठ ने किया। इस दौरान संरक्षक राजन खान व चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू ने मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं केराकत चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा नेता एवं चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू ने कहा कि व्यापारियों की समस्या मेरी समस्या है यदि किसी भी व्यापारी को कभी भी कहीं भी मेरी जरूरत यदि पड़ती है तो बगैर देरी किए इसकी सूचना तुरंत मुझे दें मैं आपलोगों के कन्धों से कन्धा मिलाकर चलने का काम करूंगा।
इस अवसर पर मनोज कुमार कमलापुरी, राजन खान, अशर्फी उर्फ भानू सेठ, प्रबन्धक बृजेश कुमार जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, सुजीत जायसवाल, सन्तोष सेठ, साहिद खान, वकील अंसारी सहित केराकत नगर एवं तहसील के पदाधिकारियों को शपथग्रहण कराया गया।