“शिवपूजन पाण्डेय”
भायंदर। भायंदर पश्चिम के बालाजी ग्राउंड मे दादी परिवार द्वारा आयोजित देवी चित्रलेखा के श्रीमद भागवत सप्ताह के उपलक्ष्य मे भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। माहेश्वरी भवन से बालाजी ग्राउंड तक निकाली गयी। इस भव्य यात्रा मे बड़ी संख्या मे महिलाओ ने सहभाग किया।1जनवरी से 7 जनवरी तक होने वाली इस कथा के पहले दिन देवी चित्रलेखा जी ने भागवत महात्मामय को लेकर सत्संग मे अपने विचार रखे.प्रमुख संयोजक मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास और हरीश अग्रवाल ने बताया की सात दिनों तक भागवत के सभी विषयों और सनातन धर्म को लेकर देवी चित्रलेखा अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी। और भजन संध्या के जरिये भी लोग धार्मिक रसपान कर सकेंगे।
श्रीमद् भागवत सप्ताह के उपलक्ष में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
