यूपी के नए विकास की तारीख लिखेगा 2027 : राशिद

Share

पूर्वांचल के समाजसेवी का खेतासराय में जोरदार स्वागत

अखिलेश के बेहद करीबी हैं राशिद मंगरावा

जौनपुर खेतासराय सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बेहद करीबी दुबई के बड़े कारोबारी आजमगढ़ के राशिद मंगरावा का खेतासराय में जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से गदगद हुए पूर्वांचल के समाजसेवी, उद्योगपति में शुमार राशीद मंगरावा ने कहा कि आने वाला समय 2027 यूपी के नए विकास की तारीख लिखेगा। इसके लिए प्रदेश भर का हर नौजवान, किसान, व्यापारी, शिक्षित वर्ग, नौकरी पेशा लोग अभी से तैयारी में जुट गए है।
राजधानी लखनऊ में सपा सुप्रीमो से मुलाकात के बाद अपने पैतृक गांव आजमगढ़ के मंगरावा जा रहे समाजसेवी राशिद के आने की खबर पर खेतासराय में सैकड़ो की संख्या में युवा फूल माला लिए उनका इंतजार कर रहे थे। खेतासराय कस्बा के कई स्थानों पर स्वागत का क्रम चलता रहा । इसके बाद मुख्य चौराहे पर दुबई के बड़े बिजनेसमैन उनके अजीज मित्र सलमान के प्रतिष्ठान पर वह काफी देर रुके रहे। इस दौरान पत्रकारों से काफी देर तक उन्होंने गुफ्तगू की। कहा कि प्रदेश भर में नए राजनीतिक बयार के बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। कई छोटे दलों के बड़े नेता पीडीए के साथ जुड़कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर रहे हैं। 2027 नजदीक आते ही यह राजनीतिक आगाज अपने चरम पर पहुंच जाएगा। इस मौके पर बिजनेसमैन सलमान इश्तियाक के अलावा ल मोहम्मद साकिब, मोहम्मद जाहिद खान, मोहम्मद खान, बशर पठान, रहमान मन्नू , पत्रकार मोहम्मद अरशद, मोहम्मद समीर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!