जौनपुर जफराबाद स्थानीय थाना क्षेत्र के चकताली गांव के पास गुरुवार की रात को तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी।जिसमे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों में कजगाव नगर पंचायत के सभासद के पुत्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चार अन्य घायलों में से तीन को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। नगर पंचायत काजगांव राजेपुर वार्ड की सभासद सरोज देवी पत्नी राजकुमार के पुत्र अभिषेक जायसवाल अपने दुकान पर काम करने वाले मोहम्मद कैफ के साथ गुरुवार की रात 9:30 बजे शहर की तरफ से घर लौट रहे थे।ऊक्त गांव के पास नगर पंचायत काजगांव के ही पुरानी बाजार निवासी तीन युवक तेज रफ्तार पल्सर बाइक से शहर की तरफ जा रहे थे। दोनो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी।दोनों बाइक पर सवार पांचों लोग बॉइक से गिर कर घायल हो गए।पल्सर सवार युवक तो किसी प्रकार वहां से हट गए। वही सभासद के पुत्र अभिषेक जायसवाल व मोहम्मद कैफ बेहोशी हालात में पड़े रहे।स्थानीय यादव बस्ती के लोगों ने उनके घर सूचना दिया।दोनो को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।जहां पर अभिषेक की मौत हो गयी। मोहम्मद कैफ को रेफर कर दिया गया। उसका किसी निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उधर पल्सर सवार तीन अन्य युवकों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया।उन्हें भी ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। इस मामले में मृतक अभिषेक जायसवाल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पल्सर सवार अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है।थानाप्रभारी जफराबाद जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मोटरसाइकिल की भिड़ंत में सभासद पुत्र की मौत, चार गम्भीर रूप से घायल
