जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के सुंगुलपुर रसूलपुर गांव की निषाद बस्ती में गुरुवार की देर रात को खाना बनाते समय आग लग गयी।जिसमे सात रिहायशी मड़हे जल कर राख हो गए।इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ऊक्त गांव के खेताउ निषाद के घर रात को खाना बन रहा था।उसी समय गैस पाइप लीक हो गयी। जिससे खेताऊ निषाद के तीन और उनके भाई पताउ निषाद के चार मड़हे जलकर राख हो गए। आग में साइकिल और राशन समेत कई सामान जल गए।परिवार के शोर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
आग से सात मड़हे जलकर राख, सारा सामान जला
