शासन की नीतियों का पालन करने का दिए निर्देश
जौनपुर जिले के सबसे बड़े विकास खंड शाहगंज के नये खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में बसंत शुक्ला ने शुक्रवार को कार्य भार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने शासन की नीतियों का शत प्रतिशत पूरी तरह से पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। कहां विद्यालयों में शैक्षिक नवाचार बढ़ाना, छात्रों शिक्षकों की शत उपस्थित मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके पहले ब्लाक संसाधन केन्द्र शाहगंज पर नये खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में बसंत शुक्ल ने कार्य भार ग्रहण किया। इस दौरान आयोजित एक समारोह में शिक्षकों ने नए और पूर्व के खंड शिक्षा अधिकारी द्वय को स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया। शिक्षकों से खचाखच भरे सभागार में शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये। एआर पी एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगंज प्रशांत मिश्र ने स्वागत करते हुये कहा कि नये खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शाहगंज पूर्व की भांति जनपद में नया आयाम प्राप्त करता रहेगा। संगठन और सभी शिक्षकों की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा। शाहगंज में अभी तक तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल का स्थानांतरण मछलीशहर विकासखंड में हुआ है। उन्होंने भी वहां कार्य भार ग्रहण कर लिया। कार्यक्रम में वीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक कुमार, रत्नेश सिंह, वीरेंद्र, विवेक राज, महेन्द्र यादव, सुजीत सोनकर, राजमणि, रेनू गुप्ता, नीतू सिंह, गुफरान अहमद, बृजेश गुप्ता, डॉ चंद्रजीत मौर्य, देवेंद्र सिंह, राजीव पाठक, अखिलेश यादव, सुभाष यादव, दिनेश गुप्ता, रजनीश सिंह, राजन, मो तल्हा समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।