गढ़ी रामी में होने वाले सम्मेलन स्थल पर पहुंचे क्षत्रिय समाज के लोग
कानपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से समर्थक आगरा पहुंचने लगे हैं। यूपी के विभिन्न जिलों इटावा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, जालौन, कन्नौज, झांसी, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, फिरोजाबाद के हजारों पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया के निर्देश पर आगरा कूच किया। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने कहा की आज क्षत्रिय समाज के साथ खड़े अन्य समाज के लोगों ने साबित कर दिया की परम पूज्य महायोद्धा राणा सांगा सिर्फ क्षत्रिय समाज के नही बल्कि सर्व समाज के लिए भी पूज्य है। प्रदेश अध्यक्ष श्री भदौरिया ने आक्रोशित स्वर में कहा की बाबर की औलाद सुमन लाल ने जो बयान दिया था, उसके विरोध में जो सम्मेलन होने जा रहा है हम उसमें शामिल होने आए हैं। उत्तर प्रदेश से लगभग 10 हजार लोग आ चुके हैं। बाकी प्रदेश के अन्य जिलों से पदाधिकारियों का आना जारी है। प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने बताया कि आगरा पहुंचकर ही आगे की रणनीति की तैयारी की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से पंकज तोमर डॉ यू एस सिंह संजय भदौरिया नवीन सिंह दद्दा प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत प्रियांशु ठाकुर नितिन चतुर्वेदी राम सिंह एड पंकज राजावत हरिओम भदौरिया अन्नत सिंह भीम सिंह चौहान बउआ ठाकुर समेत काफी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।