बरेली में हुए हंगामे के मद्देनज़र कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी ने की बैठक

Share

अराजकतत्वों पर पुलिस की हैं पैनी नज़र: प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव

केराकत संवाददाता अरविंद यादव

केराकत कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी। इस दौरान बैठक में आये हुए क्षेत्र से सभी लोगों को उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद यूपी में हुए हंगामे के मद्देनजर यूपी पुलिस एलर्ट मुद्रा में आ गई है की जानकारी दिये। और लोगों को चेतावनी भी दिये, अगर किसी ने किसी भी तरह के झूठी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उन लोगो से सख़्ती से निपटा जाएगा। वही क्षेत्राधिकारी ने लोंगो से भाई चारा व आपस में शांति बनाये रखने की अपील की । अराजकतत्व और शांति में ख़लल डालने वालों की आप लोग सूचना पुलिस को जरुर बताए ।
प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया पर किसी ने अफ़वाह फैलाने का प्रयास किया तो उस पर शिकंजा कसा जाएगा। और साथ उन्होंने यह भी कहा कि डीजीपी के निर्देश पर पुलिस एहतियात बरत रही हैं। अराजकतत्वों पर पुलिस की कड़ी पैनी नज़र हैं। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद, सब इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूलाल राय, नगर पंचायत प्रतिनिधि गोलू जैसवाल, बबलू गुप्ता सभासद, मनोज जायसवाल, फिरोज खान सभासद, पप्पू यादव सभासद, निखिल सोनी बजरंग दल, आशीष यादव बजरंग दल, प्रदीप उर्फ पिंकू, पत्रकार अरविंद कुमार यादव जागरूक एक्सप्रेस तहसील प्रभारी, पत्रकार विनोद कुमार तेजस टूडे तहसील प्रभारी, पत्रकार पंकज सिंह, पत्रकार कौशलेंद्र गिरी के साथ क्षेत्र से आए तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!