जेई की उदासीनता से ग्रामीण आक्रोशित
खेतासराय(जौनपुर)। तेज आंधी और बारिश के चलते खेतासराय क्षेत्र के मनेछा गांव में 11,000 केवी का बिजली पोल टूटकर गिर गया, जिससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इस आपदा के बावजूद बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले ही प्रदेश के सभी अधिकारियों को आंधी-तूफान के बाद त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इन आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।
मनेछा गांव में पोल टूटने के बाद विभागीय कर्मचारियों ने केवल पोल से जुड़े तार काटकर इतिश्री कर ली। जब ग्रामीणों ने खेतासराय पावर हाउस पर संपर्क किया, तो वहां मौजूद कर्मियों ने केवल इतना कहा कि उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और जैसे ही नया पोल मिलेगा, मरम्मत कर दी जाएगी।
सबसे अधिक आक्रोश तब देखने को मिला जब कई बार प्रयास के बावजूद संबंधित जेई का सरकारी मोबाइल नंबर बार-बार रिंग जाने के बावजूद नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जेई साहब कभी भी फोन नहीं उठाते, चाहे कोई भी आपात स्थिति हो।
एक ओर प्रदेश सरकार सुशासन और जवाबदेही की बात करती है, वहीं दूसरी ओर कुछ अधिकारी अपने कार्य व्यवहार से सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं। मनेछा गांव के लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं और जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।