डायबिटीज रोगियों के लिए फ्री जांच एवं दवा: डॉ हिमांशु चित्रवंशी

Share

पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल

जौनपुर जिले के शाहगंज में अबकी बार शुगर पे वार जैसे स्लोगन से जागरूकता लाने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ हिमांशु चित्रवंशी ने बताया कि 3 माह के लिए शुगर की दवा एवं जांच फ्री रहेगी। जिसके लिए आप क्षेत्र के अर्बन हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर या फिर वेदांता हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर शाहगंज पर 12 अप्रैल से 3 माह के अंदर शुगर पर चिकित्सकीय परामर्श, शुगर की जांच एवं तीन माह तक दवा का फ्री लाभ उठा सकते हैं। जौनपुर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर हिमांशु चित्रवंशी ने बताया कि डायबिटीज वह हाइपरटेंशन से ग्रसित रोगियों के लिए निशुल्क ब्लड शुगर हीमोग्लोबिन बीपी की जांच के साथ-साथ निशुल्क दवा भी वितरण किया जाएगा। डॉक्टर चित्रवंशी ने बताया कि जिन व्यक्तियों की आयु 40 साल या इससे अधिक है या जिनके माता-पिता को आनुवंशिकता के चलते डायबिटीज है वह सभी आवश्यक जांच व उपचार सुविधा का लाभ ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!