जौनपुर शाहगंज नगर की सामाजिक संस्था संस्कार भारती द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन मां शारदा कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर किया गया। इस पत्रकार वार्ता में संस्था अध्यक्ष रचित चौरसिया ने बताया कि नव वर्ष महोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण वाटिका में 3 अप्रैल बृहस्पतिवार सायं काल 6:00 बजे से भव्यता पूर्ण ढंग से होना सुनिश्चित हुआ है। रचित चौरसिया ने सभी नगर वासियों सहित क्षेत्रवासियों से अपील किया हैं कि इस महोत्सव में सम्मिलित होकर महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दें। श्री चौरसिया ने पत्रकार वार्ता की शुरुआत आने वाले हिंदू नव वर्ष की शुभकामना देने के साथ किया। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अग्रहरि, श्रवण कुमार अग्रहरि महामंत्री राजकुमार कसेरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संस्कार भारती द्वारा 3 अप्रैल बृहस्पतिवार को नव वर्ष महोत्सव का होगा आयोजन: रचित चौरसिया
