पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ
जौनपुर : जनपद के प्रतिष्ठित कॉलेज टीडी पीजी कॉलेज में पदभार ग्रहण किए, नव नियुक्त प्राचार्य प्रो रामाश्रय सिंह को प्राणी विज्ञान विभाग के शोधछात्र अभिषेक सिंह ने बुके देकर उन्हें नए दायित्व की शुभकामनाएं दी। जनपद के पत्रकार और प्राणी विज्ञान विभाग के ही शोधछात्र पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि साथी शोध छात्र अभिषेक सिंह, शोधछात्रों की तरफ से टीडी पीजी कॉलेज के नए प्राचार्य प्रो रामाश्रय सिंह से मिलकर उन्हें नव दायित्व की शुभकामनाएं दे उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही सभी शोधछात्रों की तरफ से प्राचार्य को बुके भेंट किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने शोधछात्रों को महाविद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद दिया और सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने हर्ष ज्ञापित करते हुए कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले शोधकार्य सदैव टीडी पीजी कॉलेज की पहचान रही है और इसी इतिहास के बैनर तले आप सभी शोधछात्र शोध के क्षेत्र में सार्थक प्रयास करते रहे यही कामना है।