जौनपुर। केराकत क्षेत्र के मुरलीपुर गांव के समीप रेलवे लाइन पर मंगलवार की शाम ट्रेन के चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गई। शाम को टहल रहे लोगो की निगाह जब रेलवे पटरी के बीचों बीच पड़ी शव पर पड़ी तो देखते ही देखते उक्त घटना क्षेत्र में भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ में से ही किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव की पहचान करने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान नहीं हो सकी तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही ने जुट गई।
ट्रेन की चपेट ने आने से अज्ञात युवक की मौत
