गोरखपुर। ख्याति प्राप्त बॉडीबिल्डर एवं वायुसेना के पूर्व अधिकारी परमात्मा पांडेय की स्मृति में सैयद मोदी स्टेडियम में पिछले चार दिनों से चल रहा नेशनल जिम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। आईपीएल के तर्ज पर यह आयोजन गोरखपुर में पहली बार आयोजित हुआ, टूर्नामेंट में शहर 10 नामी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की टीमें हिस्सा लिया। चार दिन तक चलने वाले डे नाइट मैच का ग्रैंड फिनाले
मे अक्षयलाल विजय सराफ और श्योर सक्सेस की टीम के मुकाबले में श्योर सक्सेस की टीम 6 विकेट से विजेता घोषित हुई। अमित सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रनर अप रहे अक्षयलाल विजय सराफ। गंगोत्री महाविद्यालय की प्रबंधक रीना त्रिपाठी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। चौथे दिन महिलाओं की दो टीमों ने भाग लेकर मैच को और भी आकर्षक बना दिया। टूर्नामेंट का समापन पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडे एवं श्रीमती ऐश्वर्या पाण्डेय ने स्वर्गीय परमात्मा पांडे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात महापौर ने विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को
आकर्षक प्राइज मनी भी दिये गये। दर्शक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से घर बैठे मैच का नजारा ले रहे थे। टूर्नामेंट में थर्ड अंपायर रिव्यू सिस्टम का भी प्रयोग किया गया। इसके अलावा चीयर लीडर्स, लार्ज एलईडी स्क्रीन, फायर शो के माध्यम से दर्शकों के लिए मनोरंजन का भी खास ध्यान रखा गया। इस मौके पर रजत पाण्डेय, अरशद जमाल सामानी, मो. इफ्राहिम, डॉ. ताहिर अली, विजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका वर्मा, डॉ.अमरनाथ जायसवाल, शशि राय, शैलेश मणि त्रिपाठी, सीता तिवारी, वंदना दास, सुनीशा श्रीवास्तव, हर्षिका त्रिपाठी, विमला त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, विजय कौशल, डॉ. रेणुका त्रिपाठी, डॉ. अंजु मिश्रा, हरीश हंस, एसके जायसवाल के दास समेत कई लोग उपस्थित रहे।