अश्वनी तिवारी/पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
गुजरात। हिन्दवी और गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय बड़ोदरा के साझा सहयोग से पहले सत्र में प्रतिभागियों का काव्य पाठ संपन्न हुआ । दूसरे सत्र में समकालीन प्रतिष्ठित कवि विजय कुमार, हरि मृदुल, आशीष त्रिपाठी का काव्यपाठ हुआ । विजेताओं में प्रथम स्थान पर वंदना, द्वितीय, तृतीय पर रोहन कौशिक और कुलदीप आशकिरण रहे। तत्पश्चात शायरा वंदना कृति ग़ज़ल संग्रह पुस्तक ‘मशाल होने तक’ का विमोचन महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुआ। लोकार्पण समारोह में प्रोफेसर संजीव दुबे, प्रोफेसर आशीष त्रिपाठी, प्रोफेसर विजयकुमार , टाइम्स ऑफ इंडिया के सह संपादक हरिमृदुल उपस्थित रहे।