बाहर रहते थे परिवार के सदस्य , इलाके में फैली सनसनी
चोरी की घटनाओं में लगातार हो रहा इजाफा
धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाईफ
भदोही। दुर्गागंज थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थानाक्षेत्र में आए-दिन हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला बुधवार को दुर्गागंज थानाक्षेत्र के डड़िया बौरीबोझ गांव से सामने आया है। हौसला बुलंद चोरों ने बंद पड़े आधा दर्जन मकानों का ताला तोड़कर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने करीब आधा दर्जन मकानों का ताला तोड़कर शादियों में मिले पीतल और स्टील के बर्तन और महंगे कपड़े पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ितों ने संयुक्त रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
दुर्गागंज थानाक्षेत्र के प्रयागराज सीमा पर मौजूद डड़िया बौरीबोझ गांव निवासी श्रीनारायण दुबे ने बुधवार को थाने पर तहरीर देकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वह घर पर अकेले ही रहते हैं जबकि परिवार के अन्य सदस्य मुम्बई में रहते हैं। पिछले महीने श्रीनारायण दुबे जगन्नाथपुरी और रामेश्वरम की यात्रा पर गए हुए थे और तभी चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला। चोरों ने श्रीनारायण दुबे, दीनानाथ दुबे, भास्कर दुबे,देवमणि दुबे, कैलाशनाथ दुबे और चंद्रकांत दुबे के घरों में घुसकर हंडा,परात,लोटा, बाल्टी, कंबल, बिस्तर, कपड़े, साड़ी, कुकर, प्रेस, बटुआ, कटोरा, चम्मच सहित कई अन्य सामान उठा ले गए। घर पर पहुंचने के बाद अंदर का नजारा देखते ही श्रीनारायण दुबे के होश उड़ गए और तत्काल घटना की सूचना यूपी डायल 112 पुलिस को दी। पीआरबी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया और पीड़ित श्रीनारायण दुबे ने बुधवार को दुर्गागंज थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोट्स
थानाध्यक्ष मनीष द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।