नारी शक्ति और संघर्ष की मिसाल वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर सपाजनों ने किया याद

Share

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में पूर्व सांसद एवं नारी सशक्तिकरण की प्रतीक वीरांगना फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह का आयोजन सांसद कार्यालय, शुक्ला ट्रांसपोर्ट गली, नईगंज में किया गया, जहां सपाजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गोष्ठी में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि 10 अगस्त 1963 को जालौन जिले के गोरहा गांव में जन्मी फूलन देवी का जीवन संघर्षों से भरा रहा। अन्याय और अत्याचार का सामना करते हुए उन्होंने 11 वर्ष जेल में बिताए, लेकिन नेताजी मुलायम सिंह यादव के प्रयासों से रिहा होकर लोकसभा की गरिमामयी सदस्य बनीं। वह महिलाओं के साहस और आत्मसम्मान की सजीव मिसाल हैं।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, सुशील श्रीवास्तव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर ज़िला सचिव गुलाब यादव रीठी और प्रदेश सचिव प्रभाकर मौर्य का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और दीर्घायु की शुभकामनाएं दी गईं।

गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। कार्यक्रम में मनोज मौर्य, धीरज बिंद, कृपाशंकर निषाद, अमजद अंसारी, आनंद मौर्य, मनीष यादव सहित सैकड़ों सपाजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!