पिलखुना में गहराया जल संकट, जल निगम की योजना भी ठप

Share

जंगीगंज में दर्जनों गांवों के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जंगीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिलखुना में स्थित जल निगम द्वारा संचालित स्वच्छ पेयजल योजना पिछले एक वर्ष से पूरी तरह ठप पड़ी है। इस कारण अकोढ़ा, रोही, विश्वनाथपुर, भानपुर, सुभाष नगर और रघुरामपुर सहित दर्जनों गांवों में गंभीर जल संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पहले इस जल योजना से दर्जनों गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन इसके बंद होने से ग्रामीणों को हैंडपंप और कुओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिनका पानी सुरक्षित नहीं है। गर्मियों में हालात और बिगड़ सकते हैं, जिससे जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!