जनपद तीव्र कोहरे की चपेट में, बेफिक्र हुआ प्रशासन

Share

“रिपोर्ट-पंकज कुमार मिश्रा”

जौनपुर ब्यूरो – जनपद में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के साथ कोहरा भी बढ़ता जा रहा है। सुबह इतनी ठंड और शीतलहर में गरीब मजदूर, सीबीएसी और प्राइमरी विद्यालयों के नन्हे मुन्हे बच्चे, अधिकारीयों की मनमानी के चलते सुबह सिकुड़ते हुए स्कूल जाने को विवश है जबकि जनपद के आला अधिकारी आँख मुंद बैठे है। पिछले तीन दिन से लगातार कोहरा पड़ रहा है, जिसके कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है। सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा, विजिबिल्टी कम होने के कारण एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है! ठंड से बचाव के लिए शहर के चौक चौराहों,रोड इत्यादि पर लोग आग के तापते नजर आए। उधर वाराणसी जौनपुर आजमगढ़ समेत अन्य पूर्वी यूपी के जनपदों में अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज एलर्ट जारी किया है!अत्यधिक कोहरे से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त पड़ा है।पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर अब यूपी में दिखने लगा है। यूपी में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हैं। मौसम का रूख लगातार बदल रहा है। कहीं येलो अलर्ट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट है!इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसी बीच आईएमडी ने एक बार फिर से पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत वाराणसी मंडल में भी 24 घंटे के लिए जारी किया है। इससे मौसम के बिगड़ने की संभावना है। वाराणसी मंडल के चंदौली को छोड़कर बाकी तीन जनपदों में अगले 24 घंटे घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में कोहरे के कारण हल्की बारिश की संभावना है। वाराणसी मंडल में कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को आसमान में पुरे दिन घना कोहरा छाया रहा। लाग देर तक घरों में ठिठुरे रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है। यह लगभग 30°N अक्षांश के उत्तर में 58°E देशांतर पर स्थित है। यह पश्चिमी विक्षोभ नए साल पर बारिश करवा सकता है जिससे पारा लुढ़कने के आसार हैं।बुधवार को दोपहर में धूप निकलने के बाद शाम को फिर से ठिठुरन बढ़ गई थी। जिसके कारण गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!