पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज, क्षेत्र के बड़ागांव बाजार स्थित प्रसिद्ध मड़ई चाय की दुकान शार्ट सर्किट के कारण जलकर भस्म हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोहम्मद वाहिद खान पिछले कई वर्षों से बड़ागांव अब्दुल गौस मैदान स्थित चाय पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बृहस्पतिवार की देर रात्रि लगभग 11:00 बजे विद्युत विभाग का 440 बोल्ड का सप्लाई तार उनकी दुकान के ऊपर से गुजरा था जिसमें अचानक साथ सर्किट के कारण आग निकलने लगी जिसकी चपेट में दुकान की मड़ई आ गई और देखते ही देखते दुकान सहित पूरी मड़ई जलकर खाक हो गई। आग लगी घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे विद्युत सप्लाई चालू होने के कारण कई लोग घायल होने से भी बच गए। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने विद्युत उपखंड फोन कर विद्युत सप्लाई बंद करवाया इसके बाद सैकड़ो लोगों के कड़ी मेहनत के बाद किसी तरीके से आग पर काबू पाया मगर तब तक हजारों का सामान जलकर खाक हो चुका था।
विद्युत शार्ट सर्किट के करण मड़ई जलकर हुई ख़ाक, हजारों का समान स्वाहा
